मोहाली रेलवे स्टेशन सुविधाओं से वंचित

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2016 - 04:55 PM (IST)

मोहाली : मोहाली का रेलवे स्टेशन जरूरी सुविधाओं से वंचित है। जिससे की यहां आने वाले यात्री को परेशानियों का सामना करना पड़ता है| 

 

गौरतलब है कि मोहाली रेलवे स्टेशन का नाम साहिबजादा शहीद अजीत सिंह के नाम पर है। लेकिन उसी महान हस्ती का मेन गेट  से बोर्ड ही गायब है| हालांकि, रेलवे ने स्टेशन पर विशालकाय बोर्ड लगाया है, लेकिन उसमें जंग लग चुकी है। इस कारण स्टेशन का नाम भी सही प्रकार से पढ़ने में नहीं आता है। सुंदरता के नाम पर लगाई गई ग्रीन बेल्ट भी बदहाल है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर भी कुछ नहीं है। 

 

स्ट्रीट लाइटें न होने के कारण लोगों को होती है परेशानियां :

स्टेशन पर आने वाली अप्रोच रोड पर स्ट्रीट लाइटें तक नहीं हैं। रात के समय स्टेशन के बाहर अंधेरा रहता है। स्टेशन के मेन गेट के सामने राउंड ग्रीन बेल्ट है, जोकि बदहाल है। रेलवे प्लेटफार्म पर जहां तक यात्रियों के बैठने के लिए शेड लगे हैं, सफाई सिर्फ वहीं तक है। जबकि शेड से बाहर प्लेटफार्म पर जंगली घास और गंदगी पड़ी है। इनमें ज्यादातर वह गंदगी है जो प्लेटफार्म की नालियां साफ करके निकाली गई। इसके बाद इस गंदगी को उठाया नहीं गया है।

 

पार्किंग की व्यवस्था नहीं :

अगर कोई यात्री रेलवे स्टेशन पर अपना वाहन खड़ा कर जाना चाहता है तो यहां पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं है। इस स्टेशन पर जनशताब्दी सहित कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव होता है। हैरत की बात है यह है कि पंजाब के सबसे हाइटेक शहर माने जाने वाले मोहाली के रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News