एच.एस.एस.सी. में नौकरी दिलवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख ठगे,केस दर्ज रु

Sunday, Sep 25, 2022 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):मोहाली के व्यक्ति ने साढ़े तीन लाख रुपए लेकर बापूधाम निवासी युवक को हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन का जाली ज्वाइनिंग लैटर दे दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बापूधाम निवासी योगेश कुमार हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन में गया। कमीशन ने कहा विभाग की तरफ से कोई लैटर नहीं जारी किया गया। योगेश ने तुंरत मोहाली निवासी मदन को फोन किया तो उसने फोन उठाना बंदकर दिया। परेशान होकर योगेश ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-26 थाना पुलिस ने बापूधाम निवासी योगेश की शिकायत पर मोहाली निवासी मदन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

 

बापूधाम निवासी योगेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात मोहाली के गांव चंदलोन निवासी मदन से हुई थी। मदन ने कहा कि उसकी हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन के अधिकारी से अच्छी जान पहचान है । वह उसे सरकारी नौकरी लगवा देगा। मदन ने नौकरी लगवाने के लिए उससे साढ़े तीन लाख रुपए मांगे। योगेश कुमार ने नौकरी लगने की चाहत में एक लाख रुपए मदन के अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए और अढ़ाई लाख रुपए उसने मदन का घर पर बुलाकर पैसे दिए। 16 फरवरी 2021 को रुपए लेने के बाद उसने हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन का ज्वाइनिंग लैटर दे दिया। जब वह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में जाकर ज्वाइनिंग लैटर दिखाया तो वह जाली पाया गया। योगेश कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-26 थाना पुलिस ने योगेश कुमार की शिकायत पर मोहाली निवासी मदन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Ajay Chandigarh

Advertising