DC ने दिए निर्देश, मोहाली के मैरिज पैलेज बंद

Saturday, Mar 21, 2020 - 08:55 AM (IST)

मोहाली(राणा) : मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गिरीश दियालन ने शुक्रवार रात निर्देश दिए कि जिले के सभी मैरिज पैलेस बंद रहेंगे। वहीं उन्होंने सामाजिक या धार्मिक समागमों में 20 से ज्यादा लोगों के एकत्रित न होने की अपील की है। डी.सी. ने अपने आदेश में कहा कि रैस्टोरैंट में कोई खाना न खाने जाए। 

रैस्टोरैंट से खाना घर मंगवा सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अपने दफ्तरों में ड्यूटी टाइम में मौजूद रहें। अगर किसी को छुट्टी चाहिए तो डी.सी. ऑफिस की ओर से अनुमति लेनी होगी।

कोरोना का कफ्र्यू :
-चंडीगढ़ में 50 से ज्यादा की गैदरिंग पर रोक
-50 प्रतिशत मुलाजिम ही रोज आएंगे आफिस
-प्रधानमंत्री ने भी प्रशासक व एडवाइजर से ली स्थिति की जानकारी
-कोई विदेश से 15 दिन के भीतर लौटा है तो नंबर 112 पर दें जानकारी 
-पब्लिक प्लेस सैनीटाइज करने के लिए 7 टीमें गठित
-प्रशासन ने कहा, दुकानें नहीं होंगी बंद

Priyanka rana

Advertising