मोहाली का आई.एस.बी.टी हुआ तैयार, यह मिलेंगे सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 04:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : न्यू मोहाली बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है, बस स्टैंड का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर आईएसबीटी मोहाली है। सी.एंड.सी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने कार्य पूरा होने का दावा किया है। अभी तक बस स्टैंड स्थाई रूप से बिजली कनेक्शन नहीं है। बस स्टैंड पर अस्थायी बिजली कनेक्शन है और बिजली का लोड आवश्यकता से बहुत कम है। कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर कर्नल सी.वी.एस सहगल मुख्य ने कहा कि हमनें पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड में स्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया है। हमें उम्मीद है की हमें 20 दिनों के भीतर कनेक्शन मिल जाएगा। इसके अलावा हमने बस स्टैंड के सुचारू संचालन के लिए तीन जनरेटर भी स्थापित किये है। 

 
सी.एडं.सी कंपनी ने बस टर्मिनल निर्धारित समय के अनुसार गमाडा को हैंडओवर कर दिया, ताकि निर्धारित 31 जुलाई को इसका उद्धघाटन किया जा सके। बस टर्मिनल का उद्घाटन डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से कराया जाना था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण समय मिलने पर 31 जुलाई को होने वाला उद्घाटन पोस्टपोन कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त से पहले इसका उद्घाटन समारोह फिक्स किया जा रहा है। इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट गमाडा अधिकारी सीए से वार्तालाप कर रहे हैं। जल्द ही इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। 
 
 
कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर कर्नल सीवीएस सहगल ने कहा कि कंपनी लगातार लोकल एजेंसी पंजाब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों में टच में है। पहले 31 जुलाई को उद्घाटन होना बताया गया था। बसों के आने जाने के लिए बस टर्मिनल तैयार है और इसे हैंडओवर करने के लिए कई दिन पहले ही कंपनी ने डिपार्टमेंट को लिख दिया था। 
 
यह मिलेंगी सुविधा 
आई.एस.बी.टी की सुविधाओं का ब्यौरा देते हुए कंपनी के प्रबंधन ने दावा किया कि बस स्टैंड में यात्रियों की सुरक्षा और आराम के लिए हर तरह के मॉडर्न एमेनिटीज एंड गैजेट्स उपलब्ध है। बस स्टैंड में एटीएम, साइबर कैफे, केमिस्ट शॉप, विकलांगों के लिए एस्केलरेटर और रैंप, कैमरे और बैग स्कैनर, टैक्सी और ऑटो स्टैंड, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर, फ्री वाईफाई की सुविधा और सीनियर सिटिजंस के लिए अलग व्यवस्था है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News