मोहाली गैंगरेप केस की जांच के लिए SIT गठित

Sunday, Feb 09, 2020 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी) : मोहाली में 7 जनवरी को हुए गैंगरेप केस की जांच के लिए डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने समस्त महिला सदस्यों वाली विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया है। 

यह मामला 7 जनवरी की शाम का है, जहां दो नौजवानों द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस के अनुसार एस.आई.टी. ए.एस.पी. मोहाली सिटी.-1 अश्वनी गोत्याल के नेतृत्व में बनाई गई है, जिसमें सब इंस्पैक्टर मीनू हुड्डा और महिला कांस्टेबल अमनजीत कौर मैंबर हैं। 

ए.डी.जी.पी. महिला एवं बाल मामले गुरप्रीत दियो को इस जांच की निजी तौर पर निगरानी करने के लिए कहा गया है। ए.डी.जी.पी. दियो ने अपराध की जांच और पीड़िता से मिलने के लिए आज दौरा किया। इसके अलावा एस.आई.टी. सदस्यों के साथ केस संबंधी विस्तार से चर्चा की। दियो ने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Priyanka rana

Advertising