टॉय ट्रेन में होगा अहम बदलाव, मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़। रेलवे विभाग टॉय ट्रेन में  जल्द ही अहम बदलाव करने की तैयारी में है। कालका-शिमला सेक्शन पर चलने वाली टॉय ट्रेन पर सुरक्षित बनाने के लिए ये बदलाव किये जायेंगे। अंबाला डिवीजन की ओर से ट्रेन की गति को नियंत्रित करने के लिए एक संशोधित इंजन पेश किया गया है। 

मालूम हो कि पिछले साल, टॉय ट्रेन में हुई एक दुर्घटना में दो ब्रिटिश नागरिकों की मृत्यु हो गई गई थी। जिसकी वजह ट्रैन की ओवर स्पीड थी। जिसको ध्यान में रखते हुए अंबाला डिवीजन की ओर से ये प्रस्ताव पेश किया गया। 

इसके अलावा, टॉय ट्रैन में पर्यटकों के लिए विशेष डिब्बे भी शुरू करने की योजना है। इस मॉडिफाइड इंजन में ट्रेन चालक के 23 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड की सीमा पार करते ही एक अलार्म बजेगा और उसके बावजूद भी अगर चालक ध्यान न देते हुए ट्रेन को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाएगा तो ट्रेन स्वचालित रूप से बंद हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News