मोदी की इच्छा : गुरुकुल से आये छात्र

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 07:29 PM (IST)

चंडीगढ़ : 21 जून को होने वाले इंटरनेशनलयोग डे हिमाचल प्रदेश के गुरुकुल स्कूल के छात्र भी लेंगे हिस्सा। सूत्रों से पता चला है कि आयुष मंत्रालय ने प्रशासन से कहा था कि हिमाचल प्रदेश में स्थित गुरुकुल स्कूल से अपने छात्रों को 21 जून को होने वाले योग डे में लाने के लिए कहा है। योग गुरुकुल के पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है। सूत्रों पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इच्छा व्यक्त की कि गुरुकुल के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। 

 
इस बीच इन योग शिविरों में निवासियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। महिलाओं और शिविरों में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या भी उत्साहजनक रही है। 
फ्लाइंग स्क्वार्ड टीम्स हर रोज सुबह शिविरों का दौरा भी करती है। यह है योग कैंप शहर में 200 जगह पर चल रहा है। यह एक म,महीने का लम्बा कैंप २१ जून तक जारी रहेगा। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News