मोबाइल शॉप मालिक की हत्या, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग
punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 08:03 PM (IST)
जीरकपुर : बलटाना में 3 अज्ञात हमलावरों द्वारा मोबाइल की दुकान चलाने वाले अजय जैन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 4 दिन बाद भी कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस की अलग-अलग टीमें अंधेरे में हाथ मार रही हैं। पुलिस अधिकारी सिर्फ मामले की जांच जारी होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के अलावा जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। पुलिस अभी तक हत्यारोपियों के स्कैच भी जारी नहीं कर पायी है। पुलिस के लिए यह हत्याकांड एक पहेली बनता जा रहा है जिसे हल करना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बन गया है।
उधर, मृतक के परिजनों में भी इस धीमी जाच के कारण रोष है। ध्यान रहे कि अजय जैन की वीरवार को तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता महावीर प्रसाद जैन ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। जैन ने कहा कि हमें तो खुद समझ नहीं आ रहा है कि ये किस ने करवाया और क्यों हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की डिटेल, बाजार में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वारदात के समय का डंप डाटा खंगाल रही है। जिसकी सूची काफी लंबी होने के कारण ज्यादा समय लग रहा है। इसके साथ परिवार या मृतक की पुरानी रंजिश समेत कई तरह के एंगलों से जांच कर रही है।
