‘जेल में भट्टी से मोबाइल फोन, ईयरफोन और सिम मिले

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 12:40 AM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): कुख्यात अपराधी और डी.एस.पी. जगबीर पर फायरिंग करने के मामले में पांच साल की सजा काट रहे गुरदासपुर निवासी राजन भट्टी से बुड़ैल जेल की बैरक नंबर 20 में मोबाइल फोन बरामद हुआ है। राजन भट्टी ने मोबाइल फोन, ईयर फोन और सिम निक्कर में छिपा रखा था। सजायाफ्ता राजन भट्टी के पास ओपो का मोबाइल फोन और एयरटेल का सिम बरामद हुआ है। बुड़ैल जेल सुपरिंटैंडैंट अमनदीप सिंह की शिकायत पर सैक्टर-49 थाना पुलिस ने गुरदासपुर निवासी राजन भट्टी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इससे पहले 2018 में भी राजन भट्टी से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए थे। उसके पिता पंजाब पुलिस में हैड कांस्टेबल है।

 


जेल वार्डन ने देखा
जेल सुपरिंटैंडैंट अमनदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि जेल के कंट्रोल रूम में तैनात वार्डन सुरमुख को 22 अप्रैल सुबह 10 बजे बैरक न 15 में बंद सजायाफ्ता कैदी राजन भट्टी संदिग्ध हरकतें करते दिखा। वह कुछ छिपा रहा था। सुरमुख ने सूचना उन्हें दी। वह वैल्फेयर अफसर दीप कुमार के साथ राजन भट्टी की बैरक में गए। उन्होंने भट्टी के कपड़े चैक किए तो लोवर और निक्कर में मोबाइल फोन, ईयरफोन और मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News