पिता की डांट सुनकर नाबालिग यू.पी. से भागकर आया चंडीगढ़, आर.पी.एफ. ने किया परिवार के हवाले

Thursday, Jul 27, 2017 - 07:12 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): पिता की डांट के बाद यू.पी. से भागकर आए नाबालिग बच्चे को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. ने पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार अंश कुमार त्यागी (13) अपने घर माकरी तहसील सयाना जिला बुलंदशहर यू.पी. से भाग कर नई दिल्ली आया, वहां से मंगलवार को टैक्सी से चंडीगढ़ आया और दिनभर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास घूमता रहा।

 रेलवे स्टेशन पर तैनात एस.आई संदीप कुमार की नजर जब बच्चे पर पड़ी तो उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि बच्चा माता-पिता की डांट पर किसी ट्रेन से दिल्ली रेलवे स्टेशन आ गया था, बाद में वह चंडीगढ़ टैक्सी से आया। बच्चे ने यह भी बताया कि उसके पिता प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करते है। संदीप ने बच्चे के घर का नंबर लेकर उसके माता-पिता को फोन किया। फोन पर जानकारी मिलने के बाद बच्चे को लेने के लिए उसके पिता प्रवेश कुमार व परिजन चंडीगढ़ आए। आर.पी.एफ. ने अंश को उसके पिता को सौंप दिया।

Advertising