गहने बनाने को दिया लाखों का सोना, कारीगर लेकर फरार

Tuesday, Jan 07, 2020 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-23 स्थित ज्वैलर्स के करीब 70 लाख रुपए के गहने लेकर सैक्टर 45 का कारीगर आशीष गोस्वामी फरार हो गया। दुकान मालिक नरेंद्र सोनी की शिकायत पर सैक्टर-17 थाना पुलिस ने आशीष गोस्वामी पर गहने गबन करने का मामला दर्ज कर लिया है। 

 

सैक्टर-23 स्थित सोनी चेंस एंड ज्वैलरी शॉप मालिक नरेंद्र सोनी ने पुलिस को बताया कि सोने के गहने बनाने के लिए 230.150 ग्राम सोना सैक्टर-45 के कारीगर आशीष गोस्वामी को दिया था। 24 दिसम्बर को 151.460 ग्राम, 27 दिसम्बर को 47.12 और 28 दिसम्बर को 31 ग्राम सोना दिया था।

 

गहने देने नहीं आया तो हुआ शक
कारीगर आशीष गोस्वामी ने गहने बनाकर 3 जनवरी को देने थे, लेकिन वह गहने लेकर नहीं आया। नरेंद्र सोनी ने उसे फोन किया तो उसने कहा, बेटा बीमार है वह चार जनवरी को दुकान पर पहुंच जाएगा। आशीष चार जनवरी को नरेंद्र की दुकान पर नहीं पहुंचा तो नरेंद्र ही आशीष की दुकान पर पहुंच गया।  जांच में पता चला कि आशीष अपने परिवार के साथ घर और दुकान छोड़कर चला गया है। उन्होंने बताया कि आशीष ने उसके अलावा कई और दुकानदारों का क रीब 70 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हो गया है। 

pooja verma

Advertising