13 हज़ार डॉलर में बिकी मिल्खा सिहं की पेंटिंग
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2016 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़ : फ्लाइंग सिख मिल्खा सिहं की पेंटिंग 8 लाख 62 हज़ार 550 रुपए में बिकी है। यह पेंटिग इंडो कनेडियन पेंटर जरनैल सिहं ने बनाई है। इस पेंटिंग को कनाडा स्थित सुरे न्यूटन रोटरी क्लब ने लुधियाना के ब्लाइंड एंड डेफ स्कूल को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ऑक्शन किया। पेंटिग की बोली 5 हजार डॉलर से शुरू हुई और 13 हजार डॉलर पर खतम हुई। इस पेंटिंग को सुरे के बिजनेस मेन मनजीत सिहं लिट ने खरीदा। पेंटर जरनैल सिंह को कनाडा में 2006 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है।