स्कूलों में मिड-डे मील मुहैया करवाने में अब इस्कान मंदिर ने भी बढ़ाया हाथ

Wednesday, Aug 31, 2016 - 07:48 AM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष) : मिड डे मील सुविधा को बेहतरीन तरीके से स्कूलों में शुरू करने और पौष्टिक खाना देने के उद्देश्य से अब सिटको और शिक्षा विभाग के अलावा सैक्टर-36 ईस्कान मंदिर भी शहर के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील मुहैया कराएगा। 

 

इस सुविधा का ईस्कान से शुरू होने से जहां मिड डे मील का कार्य बंट जाएगा और सिटको और शिक्षा विभाग को काम करने में आसानी होगी। इसके लिए ईस्कान मंदिर की प्रबंधन कमेटी की बैठक डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन के साथ हो चुकी है व मील देने के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। 

 

तीन स्थानों से मिलता है खाना :

सरकारी स्कूलों में इससे पहले सिटको की तरफ से तीन स्थानों से मिड डे मील मुहैया कराया जाता है। इसमें शिवालिक होटल सैक्टर-17, चंडीगढ़ होटल मेनेजमैंट सैक्टर-42, डाक्टर अंबेदकर इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मेनेजमैंट सैक्टर-42 से आता है। रोज का विभाग की तरफ से मैन्यू निर्धारित किया जाता है। 


स्कूलों में भी बनाई गई है किचन :

सिटको की तरफ से खाना मुहैया कराने के अलावा कुछ सरकारी स्कूलों में भी खाना बनाने की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसमें जी.एम.एस.एस.एस.-10, 15, 26, 44, 47, और जी.एम.एच.एस.- 38, 42 में किचन बनाई गई है। 

 

Advertising