पारा 44 पार, आज और कल बारिश के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 11:13 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव): शहर में दिन प्रतिदिन गर्मी, लू और तापमान में बढ़ौतरी होती जा रही है। सोमवार को शहर का तापमान 44.1 डिग्री पर जा पहुंचा। दिन भर लू चलती रही और सूरज ढलने के बाद भी तपिश कायम रही। वहीं, मौसम विभाग ने आज और कल बारिश की संभावना जताई है।  सोमवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ और यह 26.4 डिग्री पहुंच गया। गर्मी ने इस साल जून की शुरुआत में ही पिछले दस सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

2009 में जून में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा था लेकिन इस बार तापमान जून के दूसरे ही हफ्ते में ही 44.1 डिग्री पर पहुंच गया। मंगलवार देर शाम बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सैल्सियस रहेगा। वीरवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News