अब कर्मचारियों को 5 दिन होना होगा बीमार!

Thursday, Oct 27, 2016 - 08:09 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि रोहिला) : चंडीगढ़ में कार्यरत कर्मचारियों को अब पूरे 5 दिन बीमार होना होगा। प्रशासन ने ऐसे ही निर्देश जारी किए हैं। यू.टी. में पंजाब सरकार के रूल्स लागू होते हैं। पंजाब सरकार ने 24-07-2016 को एक निर्देश जारी किया था जिसके तहत सरकारी कर्मचारी 15 से कम मैडीकल लीव नहीं ले सकता था। अब जारी किए गए फरमान में बदलाव करते हुए अब मैडीकल लीव 5 दिनों की कर दी है। यानी कोई बीमार होता है तो उसे ना चाहते हुए भी पांच दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी, क्योंकि मैडीकल लीव पांच दिनों की ही देनी होगी।


शिक्षकों का कहना है कि वैसे तो जब कोई भी पंजाब सरकार का आर्डर निकलता है तो चंडीगढ़ प्रशासन के अफसर यह कहते हैं कि जब प्रशासन यह चिट्ठी अपनी डायरी नंबर लगाकर एंडोर्स करेगा तभी आपको इस आर्डर का लाभ मिलेगा, लेकिन 5 मैडीकल लीव लेने वाला पंजाब सरकार का आर्डर बिना एंडोर्समैंट के ही चंडीगढ़ प्रशासन के दफ्तरों में लगा दिया गया है।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising