मैडीकल कालेजों की लिस्ट में GMCH-32 का 16वां रैंक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 08:22 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : गवर्नमैंट मैडीकल कालेज एवं अस्पताल (जी.एम.सी.एच.) सैक्टर-32 को देशभर के मैडिकल कालेजों में 16वां रैंक हासिल हुआ है। इंडिया टुडे मैग्जीन और मार्कीटिंग एंड डिवैल्पमैंट रिसर्च एसोसिएट की ओर से किए गए सर्वे में यह रैकिंग मिली है। यह सर्वे बैस्ट मैडिकल एजुकेशन को लेकर किया गया था। 

जी.एम.सी.एच. के डायरैक्टर प्रिंसिपल डा. बी.एस. चवन ने बताया कि जी.एम.सी.एच.-32 को ओवरऑल 16वां रैंक मिलने के अलावा इनटैक क्वालिटी एंड गवर्नैंस में 10वीं पोजीशन हासिल हुई है। देश के कुल 460 मैडिकल कालेजों में मैरिट के आधार पर यह रैंकिंग प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ सालों में जी.एम.सी.एच. में विभिन्न एकैडमिक कोर्स शामिल किए गए हैं। 

इनमें कई प्रोफैशनल व एकेडमिक कोर्स ऐसे हैं, जो देश के अन्य मैडिकल कालेजों में नहीं हैं। सूची में सबसे ऊपर ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडिकल साइंसेज नई दिल्ली का नाम है। सी.एम.सी. वेल्लोर दूसरे स्थान पर, जबकि आम्र्ड फोर्सिस मैडिकल कालेज पुणे तीसरे स्थान पर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News