मेयर की डांट के बाद शहर की सफाई में हुआ सुधार

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 11:45 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : जिला मोहाली को पूरे देश में राष्ट्रीय स्वच्छ भारत पुरस्कार-2017 मिला है। 2 अक्तूबर 2014 से शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चलाए गए अभियान के दौरान जिले के सभी 349 गांवों को खुले में शौचालय जाने से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर निगम के मेयर कुलवंत सिंह की देखरेख में शहर की साफ-सफाई की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाने लगा है। 

 

नगर निगम की पिछले माह हुई साधारण बैठक में पार्षदों ने कुछ हिस्सों में साफ-सफाई को लेकर आवाज उठाई थी। इसके चलते मेयर ने सफाई कर्मचारियों तथा ठेकेदारों पर सख्ती बरतनी शुरू की जिसका परिणाम यह निकला की अब मोहाली भी सफाई में नंबर-1 की ओर बढऩे लगा है। आज शहर के कईं हिस्सों का दौरा करने के बाद हर क्षेत्र में सफाई कर्मचारी पूरी लगन से सफाई करते दिखे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News