श्रीलंका और हरियाणा के बीच होगा डे-नाइट मैच

Saturday, Oct 22, 2016 - 11:02 AM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : प्रथम दीनबंधु सर छोटू राम भारतीय ग्रामीण नैशनल क्रिकेट लीग, जो कि अंडर-19 एवं सीनियर खिलाडिय़ों के बीच 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़, पंचकूला व एल.आई.सी. क्रिकेट ग्राउंड चंडीगढ़ में खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में खेली जाने वाली ट्रॉफी का शुक्रवार को सैक्टर-1 स्थित रैड बिशप में अनावरण किया। ट्रॉफी अनारण में राज्यमंत्री एवं विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, निदेशक खेल विभाग जगदीप सिंह, महिला भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जया भारद्वाज अध्यक्ष हरियाणा महिला क्रिकेट एवं वैल्फेयर एसोसिएशन हरियाणा, जिला खेलकूद अधिकारी अनिता तवेतियां, विरेन्द्र गर्ग, एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव अमरजीत कुमार, अनिल आर्य, आशीष कुमार, हरजिन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह सिनू, बलविन्द्र विक्की, नरेन्द्रपाल सिंह, कुलदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे। 


महासचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि टूर्नामैंट में तीन अंतर्राष्ट्रीय टीमों अफगानिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और पूरे भारतवर्ष से 9 राज्यों की हैदराबाद, तमिललाडू, महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की जूनियर और सीनियर वर्ग की टीमें क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेंगी। उद्घाटन समारोह में हरियाणा सरकार के कृषिमंत्री ओ.पी. धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। प्रतियोगिता का डे-नाइट उद्घाटन मैच श्रीलंका और हरियाणा के बीच होगा। समारोह की अध्यक्षता विधायक एवं राज्यमंत्री ज्ञानचंद गुप्ता और पूर्व सांसद बी हनुमंता राव करेंगे। समापन समारोह 31 अक्तुबर को शाम को 7 बजे हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे। 


 

Advertising