‘प्रशासन मैरिज पैलेसों व होटलों में डी.जे. बजाने वालों पर करे सख्त कार्रवाई’

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 11:14 AM (IST)

मोहाली (नियामियां):मोहाली प्रशासन रात दस बजे के बाद मैरिज पैलेसों व होटलों में डी.जे. बजाने वालों पर सख्त कारवाई करे। शुक्रवार को इस मामले को लेकर पंडित धनेश्वर राव ने डीसी मोहाली को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कुछ गीत जो पंजाब की सांस्कृति को खराब कर रहे है उन्हें बजने से रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है और गायकें को माफी मांगने के लिए समय दिया गया है। राव ने कहा कई गीत पंजाब की सांस्कृति को खराब कर रहे है। इन गीतों में लांकेतीन पैंग बलिए, होया कि जे नचदीं दी वाअ फड लई, बोतल शराब दी, घर दी शराब होंवे, मित्तरां नू शौक  हथियारां दां, हॉस्टल वाला क मरा दे दियो दारू पीने आदि गीत माहौल को खराब कर रहे है। 

 

पंडित राव ने कहा कि पंजाबी मिठी बोली है, आने वाली पीढिय़ां बेहतर बोली सिखे इस लिए गीत बनाने वाले भी ऐसे गीत न बनाए। उन्होंने कहा कि ऐसे गीत बजाने वालों, गीतों पर डांस करने वालों पर भी कानून के हिसाब से कार्रवाई करनी चाहिए। चंडीगढ़ डीजे एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी वरिंदर सिंह ने कहा कि कई बार तो ऐसी स्थिति आ जाती है कि लोग सिर पर गन तान देते है। इसके लिए पुलिस सिक्योरिटी मुहैया करवाए। डीजे रात दस बजे के बाद नहीं बजाया जाता। लेकिन फिर भी लोग जिद्द करते है। वरिंदर सिंह ने कहा किहम तो चाहते है कि नियमों का पूरा पालन हो। लेकिन कई बार शादी समारोह में बारात ही लेट आती है। ऐसे में झगड़े ज्यादा होते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News