डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मियों से मारपीट, अकाली नेता पर केस

Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:40 AM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत) : मैरिज पैलेस में तेज साऊंड में चल रहे डीजे को बंद कराने गए पुलिस कर्मियों से बारातियों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने नगर काऊंसिल की सीनियर उप प्रधान परमजीत कौर सोढी के पति व अकाली नेता जगतार सिंह सोढी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरन सिंह ने बताया कि बीती रात पटियाला रोड पर ओकेशन मैरिज पैलेस में विवाह समारोह था। पैलेस के नज़दीक रहने वाले कुनाल मल्होत्रा ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि उक्त पैलेस में ऊंची आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। उनका अपने घर में बैठना मुश्किल हो गया है। 

बंद करवाने के बाद फिर चला दिया डीजे :
शिकायत मिलने पर ए.एस.आई. कृष्णचंद समेत हवलदार विनोद कुमार और राकेश कुमार के साथ मैरिज पैलेस में डीजे बंद करवाने चला गया। पुलिस पार्टी डीजे बंद करवाकर वापस आ गई। इस दौरान शिकायतकर्ता का दोबारा फ़ोन आया कि उक्त पैलेस में फिर से डीजे चलना शुरू हो गया है। 

वह मौके पर पहुंचे जहां कुनाल मल्होत्रा व उसके पिता कमल मल्होत्रा निवासी डिफेंस कालोनी उपस्थित थे। जब उन्होंने डीजे बंद करने को कहा तो पैलेस मालिक भसीन, अकाली नेता जगतार सिंह, डीजे मालिक टिंकू, डीजे आपरेटर दीपक व विवाह में शामिल 25 से 30 लोग उन पर टूट पड़े व कुनाल और उसके पिता से  मारपीट शुरू कर दी जब पुलिस ने उन्हें छुड़वाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस मुलाजिमों के साथ भी मारपीट की और मुलाजिमों की वर्दी फाड़ दी।

मैं तो छुड़वा रहा था झूठा केस कर दिया :   
अकाली नेता जगतार सिंह सोढी ने कहा कि उसने पुलिस पार्टी की मदद करते हुए डीजे बंद करवाया परंतु कुछ देर बाद कुछ नौजवानों की तरफ से फिर से डीजे चला लिया। फिर पुलिस पार्टी आ गई और तकरार हो गई। वह अपनी तरफ से छुड़वा रहा था। पुलिस ने उसके खि़लाफ़ झूठा केस दर्ज कर दिया है।

Priyanka rana

Advertising