अब कलाग्राम के खुले मैदान में हो सकेंगे शादी समारोह व अन्य समारोह

Friday, Nov 29, 2019 - 01:54 PM (IST)

चंडीगढ़(राय) : चंडीगढ़ प्रशासन ने मनामाजरा में स्थित  कलाग्राम में खुले मेला मैदान/भूमि और बैठक परिसर से सटे भूमि को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों, शादी समारोह आदि के लिए उपयोग करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए 25,000 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक शुल्क तय किया गया है।  

प्रशासन के प्रवक्ता का कहना था कि ट्राईसिटी में एक बड़े खुले स्थल की बहुत मांग हमेशा रही है। चंडीगढ़-पंचकूला मुख्य सड़क पर स्थित इस स्थल पर चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली आदि से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां खाली जगह पर बड़े समारोहों को समायोजित किया जा सकता है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग सिटको के पोर्टल www.citcochandigarh.com के माध्यम से की जा सकेगी। बुकिंग ई-संपर्क केंद्रों के माध्यम से की जाएगी।

Priyanka rana

Advertising