मैरीटोरियस स्कूल के छात्र की मौत के मामले में अज्ञात पर कत्ल का केस

Sunday, Mar 15, 2020 - 01:08 PM (IST)

मोहाली(विनोद) : सैक्टर-70 मैरीटोरियस स्कूल में 9 मार्च को 11 वीं के स्टूडैंट हरमनजीत सिंह संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में थाना मटौर पुलिस ने धारा-302 जोड़ ही ली। यह अज्ञात के खिलाफ लगाई है। 

वहीं, ए.एस.पी. अश्वनी गोत्याल ने शनिवार को स्कूल में जाकर हास्टल की जांच की और वहां से कई अहम सबूत भी जुटाए गए। पंजाब बाल अधिकार कमीशन ने भी मटौर पुलिस से जवाब मांगा है। जांच अधिकारी को रिपोर्ट के साथ 20 मार्च को पेश होने को कहा गया है। पुलिस ने हॉस्टल स्टाफ व मृतक के साथी स्टूडैंट को भी जांच में शामिल कर लिया है। 

साथी स्टूडैंट्स से की पूछताछ :
ए.एस.पी. अश्वनी गोत्याल शनिवार को मटौर थाना पहुंची और मैरीटोरियस स्कूल के हॉस्टल के उन स्टूडैंट्स को बुलाया गया, जो हरमनजीत सिंह के साथ हॉस्टल में रहते थे। उन सभी से शनिवार देर शाम तक ए.एस.पी. पूछताछ करती रही। 

Priyanka rana

Advertising