भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मनप्रीत सिंह गोनी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Sunday, Jun 23, 2019 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मनप्रीत सिंह गोनी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। यह जानकारी पी.सी.ए. के प्रवक्ता सुशील कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में गोनी ने पंजाब क्रिकेट टीम को कई मैच जितवाए हैैं। 

36 साल के गोनी ने अपने क्रिकेट करियर में दो वनडे मैच, 61 फर्स्ट क्लास मैच, 55 लिस्ट-ए मैच और 90 टी-20 मैच खेले हैं। गोनी ने अपना पहला वनडे मैच 25 जून, 2008 को हांगकांग के खिलाफ खेला था। अपने करियर का अंतिम वनडे मैच गोनी ने 28 जून, 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था। गोनी को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति इंडियन प्रीमियर लीग में से मिली। 

साल 2008 से 2010 तक चैन्नई सुपर किंग की तरफ से खेले। साल 2011-2012 आई.पी.एल. सीजन में गोनी ने डैक्कन चार्जर्स हैदराबाद की तरफ से खेला। साल 2013-2017 आई.पी.एल. सीजन में गोनी ने किंग्स इलैवन की तरफ से अपनी घरेलू टीम में एंट्री की। गोनी इसी साल कनाडा में आयोजित होने वाले ग्लोबल टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट में टोरंटो नैशनल फ्रैंचाइज टीम की तरफ से खेलेंगे।

Priyanka rana

Advertising