ठग लेडी मंजीत कौर ने कहा सारे रुपये लगा दिए मंदिर में
punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। ठग लेडी मंजीत कौर फ्लैट और शोरूम की दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये हजम कर गई लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान ठगी की बता मानने से साफ इंकार कर रही है। मंजीत कौर पूछताछ में पुलिस को एक ही बात कह रही है कि लोगों ने उसे रुपये नीलकंठ मंदिर बनाने के लिए दिए है। सभी लोग उसपर ठगी के झूठे आरोप लगा रहे है।
वहीं आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने जब लोगों द्वारा रुपये वापिस देने की रिकार्डिग मंजीत कौर को सुनाई तो हैरान हो गई। मंजीत कौर ने पुलिस को कहा कि यह आवाज उसकी नहीं है। पुलिस ने मंजीत कौर और उसके परिजनो के बैंक स्टेट दिखाई जिसके अंदर करोड़ो रुपये शिकायतकर्ताओं ने दे रखे है। इसके अलावा मंजीत कौर को उसके दिए हुए चेक दिखाए। आर्थिक अपराध शाखा पुलि मामले में मंजीत कौर की निशानदेही पर ठगी गई करोड़ो रूपये की रिकवरी करने में लगी है।
आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने ठग लेडी मंजीत कौर से पंचकूला स्थित पीरमुच्छल्ला निवासी विशाल सागर को सैक्टर 51 स्थित फ्लैट नं 313, 270 327 266, सैक्टर 38 वेस्ट स्थित 5470 और सैक्टर 43 में गौर होटल की तरफ शोरूम दिलाने के नाम पर चार करोड़ 35 लाख की ठगी और सैक्टर 24 निवासी डाक्टर दबासिष बोस सैक्टर 38 वेस्ट में फ्लैट दिलाने के नाम पर 69 लाख की ठगी मामले में पूछताछ करनी है। इसके अलावा पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी तलविंदर कौर को सैक्टर 51 में फ्लैट दिलाने के नाम पर 45 लाख और सैक्टर 51 स्थित पुलिस कापरेटिव सोसाइटी निवासी सरबजीत कौर से 27 लाख रुपये ठगी में रिकवरी करनी है।