मनीमाजरा का श्मशानघाट होगा रेगुलर

Monday, Feb 01, 2016 - 02:38 PM (IST)

चंडीगढ़। हाउसिंग बोर्ड के सामने बने मनीमाजरा के श्मशानघाट को नगर निगम जल्द रेगुलर करने जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अगली हाउस की मीटिंग में इस प्रस्ताव को पास किया जा सकता है। मनीमाजरा के लोग और यहां की संस्थाएं श्मशानघाट को रेगुलर करने की मांग कर रहीं थीं। 

जानकारी के मुताबिक श्मशानघाट को रेगुलर करने का प्रस्ताव बन चुका है। हाउसिंग बोर्ड चौराहे के सामने बने श्मशानघाट को प्रशासन यहां से शिफ्ट करना चाहता था। इस जगह पर प्रशासन ने मनीमाजरा का बस स्टैंड बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन मनीमाजरा के बाशिंदे इस जगह से किसी भी सूरत में श्मशानघाट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के पक्ष में नहीं हैं।इसलिए कई संस्थाओं ने गवर्नर से लेकर एडवाइजर तक से गुहार लगाई। उसके बाद अब नगर निगम की ओर से इस जमीन को श्मशानघाट को देने की योजना बना ली गई है।
Advertising