घरेलू हिंसा में फंसी युवती मनीला से लौटी स्वदेश

Friday, Sep 20, 2019 - 11:03 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब के जगराओ की चरनजीत कौर नामक युवती को विवाह के चार माह बाद उसका पति उसे मनीला ले गया। मनीला पहुंचकर पति ने चरनजीत के माता-पिता से पैसों की मांग शुरू कर दी। पैसे न मिलने पर वह उससे मारपीट करने लगा। इसी दौरान उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद भी युवती का पति ससुरालियों को वीडियो कॉल कर पैसे की मांग करने लगा। 

उनकी बेटी और नातिन को जान से मारने की धमकी देने लग पड़ा। दहेज की पूर्ति करते हुए युवती के परिवार का सब कुछ बिक गया। जब बात हद से बाहर हो गई तो पीड़िता के परिजनों ने हैल्पिंग हैप्लैस की टीम और संस्था की संचालक बीबी अमनजोत कौर रामूवालिया के साथ सारी बात सांझी की। हैल्पिंग हैप्लैस की टीम ने मनीला में स्थित भारतीय एंबैसी के अटैची मिश्रा के साथ बात की। 

जिस पर चरनजीत कौर और उसकी बच्ची को पुलिस एंबैसी ले गई। इसके बाद चरनजीत कौर बेटी सहित स्वदेश लौट आई। इस पर पीड़िता और परिजनों ने हैल्पिंग हैप्लैस की टीम का धन्यवाद किया और हैल्पिंग हैप्लैस की टीम ने मिश्रा का धन्यवाद किया।

Priyanka rana

Advertising