डड्डूमाजरा में युवक ने देसी कट्टे से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 07:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): डड्डूमाजरा में 36 वर्षीय युवक ने वीरवार दोपहर देसी कट्टे से खुद की छाती में गोली मार ली। पत्नी ने उसे लहूलुहान देख मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर युवक को पी.जी.आई. में दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

 

घायल की पहचान डड्डूमाजरा स्थित मकान नंबर 1514 निवासी रवि सोनकर के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पति-पत्नी के बीच कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था। मलोया थाना पुलिस ने देसी कट्टे को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। 

 

मलोया थाना पुलिस को वीरवार दोपहर 3.10 मिनट पर सूचना मिली कि डड्डूमाजरा स्थित मकान नंबर 1514 में एक युवक ने खुद को गोली मार ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे में रवि सोनकर लहूलुहान में मिला। उसके पास ही देसी कट्टा पड़ा हुआ था। 

 

पुलिस ने उसे पी.जी.आई. में दाखिल करवाया। डाक्टरों ने बताया कि रवि की छाती में गोली लगी है। ऑपरेशन करके गोली निकाली जाएगी। रवि की पत्नी रजनी ने पुलिस को बताया कि हादसे के समय वह बच्चों को बाथरूम में नहला रही थी। 

 

गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर आई तो उसके पति लहूलुहान हालत मेें पड़े हुए थे। रजनी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले वह अपने घर गई हुई थी और आज ही चंडीगढ़ लौटी थी। उसका पति भी यू.पी. के मेरठ में बहन से मिलकर आया था। सुबह वह बिल्कुल ठीक-ठाक था और उसने उससे और बच्चों से अच्छे से बातचीत की थी। 

 

एक महीने पहले किराए पर लिया था कमरा  
रवि सोनकर ने एक महीने पहले ही डड्डूमाजरा में मकान किराए पर लिया था। वह मीट की दुकान पर काम करता है। कमरा किराए पर लेने के कुछ दिन तक डड्डूमाजरा में रहा। इसके बाद वह अपने परिजनों और वह रिश्तेदारों से मिलने चला गया था। मलोया थाना पुलिस पता कर रही है कि आखिर उसने खुद को गोली किस कारण से मारी है और वह देसी कट्टा कहां से लेकर आया था।   
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News