घर के बाहर होली खेल रहे परिजनों के अंदर आने पर उड़े होश, युवक ने लगा रखा था फंदा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 08:38 AM (IST)

चंडीगढ़ : रामदरबार एक परिवार के परिजनों के होश तब उड़ गए जब वह लोग घर के बाहर से होली खेल कर अंदर आए तो पाया की रामदरबार फेज एक में रहने वाले मोनू (18) ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। जिस वक्त मोनू ने फंदा लगाया घर के अन्य लोग घर के बाहर होली खेल रहे थे। जब वे भीतर आए तो कमरे का अंदर से दरवाजा बंद था। बार बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा न खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जा कर देखा तो मोनू फंदे से लटका हुआ था। उन्होेंने तुरंत 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीसीआर मोनू को जी.एम.सी.एच लेकर गई। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बताया कि मोनू बिल्कुल ठीक था। सुसाइड करने केपीछे कारणों का कुछ पता नहीं चला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News