मलेरिया का कहर जारी: दो केस और हुए कन्फर्म, संख्या हुई 20

Wednesday, Jul 27, 2016 - 08:46 AM (IST)

पंचकूला, (संजय): सामान्य अस्पताल में इन दिनों मलेरिया, डायरिया, वायरल फीवर के मरीज काफी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल में मलेरिया के दो केस कन्फर्म हुए हैं। इसके साथ ही मलेरिया विभाग मलेरिया की रोकथाम के लिए डटा हुआ है। इसके साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी ने भी पंचकूला में कई जगहों पर विजिट किया और स्थिति का जायजा लिया। पंचकूला के कालका और नाडा साहिब से मलेरिया के एक-एक केस कन्फर्म हुए हैं और जिले से मलेरिया के कुल 20 केस सामने आ चुके हैं। मलेरिया विभाग ने जहां से मलेरिया के केस कन्फर्म हुए है, वहां फॉगिंग भी करवा दी है और इसके साथ ही मलेरिया विभाग की टीमें जिले के कई स्थानों में मच्छर के लारवा की जांच में जुटी है।

 
मलेरिया की स्ट्रिप से जांच को नहीं मानता सामान्य अस्पताल
प्राइवेट अस्पतालों में अक्सर मलेरिया की शिकायत की नजर में स्ट्रीप का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे स्वास्थ्य विभाग अपने हिसाब से फेक मानता है, क्योंकि स्ट्रीप की जांच के सही मापदंड नहीं है। सामान्य अस्पताल में मलेरिया की जांच के लिए ब्लड स्लाइड बनाई जाती है और उसके बाद मलेरिया की जांच होती है।
Advertising