चंडीगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपए

Thursday, Mar 09, 2017 - 08:26 AM (IST)

चंडीगढ़: शहरवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अब और जेब ढीली करना पड़ेगी। आर.एल.ए. की ओर से अब ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 750 रुपए कर दी गई है। पहले इसके लिए 330 रुपए लगते थे। जानकारी के अनुसार पहले इसी में 30 रुपए लर्निंग लाइसेंस की फीस, 50 रुपए टेस्ट की फीस, 200 रुपए नए लाइसेंस की फीस, 30 रुपए सर्विस चार्ज और 20 रुपए पोस्टल चार्जेज लगते थे।

अब नए रेट के मुताबिक 150 रुपए लर्निंग लाइसेंस फीस,  50 रुपए टाइपिंग टेस्ट की फीस,  200 रुपए नए ड्राइविंग लाइसेंस के और 300 रुपये ड्राइविंग टेस्ट के देने होंगे। पोस्टल चार्जेज और सर्विस चार्ज मिलाकर करीब 750 रुपए का खर्च आएगा, जो पहले से दोगुना से ज्यादा है।  

रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने नए रेट लागू कर दिए हैं, जिसके मुताबिक लर्निंग लाइसेंस पहले से पांच गुना महंगा हो गया है। पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए 30 रुपए फीस थी, जिसे बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है।

Advertising