आधार कार्ड बनवाना है तो पहुंचे इन जगहों पर

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2016 - 05:45 PM (IST)

पंचकूला : अगर आपने भी अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो लघु सचिवालय जाए। जहां जिला प्रशासन की ओर से लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करने के लिए नियमित रूप से आधार मशीन स्थापित की गई है। इस पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आधार कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं आधार पंजीकरण की नोडल अधिकारी हेमा शर्मा ने दी।

 
इसके साथ ही प्रशासन द्वारा सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानकपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुररानी, कॉमन सर्विस सेंटर बरवाला, सेक्टर-15 राजकीय प्राइमरी स्कूल में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर, सेक्टर-21, राजकीय प्राइमरी स्कूल के कॉमन सर्विस केंद्र, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रज्जीपुर के कॉमन सर्विस सेंटर, पिंजौर नगर-निगम कार्यालय के कॉमन सर्विस सेंटर, लेई रोड खेड़ावाली में कॉमन सर्विस सेंटर, सेक्टर-4 प्राइमरी स्कूल हरिपुर में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर तथा सेक्टर-20 डीएसएस 311 प्रथम मंजिल पर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड बनाए जाते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News