मुख्यमंत्री ने रोहतक में दी करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 03:37 PM (IST)

चंडीगढ़,(अर्चना सेठी)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय परिसर में सैक्टर-21 के सामुदायिक केंद्र का शुभारंभ तथा हिसार रोड व पुराना सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जिलावासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी।

 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैक्टर-21 में 13 करोड़ रुपए से अधिक राशि की लागत से निर्मित महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केंद्र का शुभारंभ किया। सामुदायिक केंद्र के भवन का कुल क्षेत्र 86 हजार 675 वर्ग फुट है, जिसमें से 23500 वर्ग फुट कवर्ड क्षेत्र है। इस भवन में 1500 से अधिक व्यक्तियों के लिए मुख्य व अन्य हॉल बनाए गए हैं । भवन में एक सौ किलोवाट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है, एस.टी.पी. का निर्माण किया गया है। पेयजल के लिए आर.ओ. सिस्टम, रसोई घर, 400 किलोवाट का डी.जी. सैट लगाया गया है। भवन के प्रवेश पर दस नोजल फुव्वारे, वाहन पार्किंग, चिकित्सक कक्ष एवं पुस्तकालय हॉल भी बनाए गए हैं। भवन में तापमान नियंत्रण के लिए हीटिंग वैंटीलेशन एवं वातानुकूलन सिस्टम भी लगाया गया है।

 


मनोहर लाल ने स्थानीय हिसार रोड एवं पुराना सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के पुनर्निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। इस विकास कार्य पर लगभग 4 करोड़ रुपए की राशि से सड़क को चौड़ा किया जाएगा तथा दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इस विकास कार्य के तहत 107 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, सड़क को चौड़ा किया जाएगा तथा कवर्ड नाला का निर्माण होगा व 47 स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News