कोरोना को हराकर घर पहुंचे महाजन दंपति, पड़ोसियों ने फूल बरसाकर स्वागत

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 10:49 AM (IST)

पंचकूला (आशीष) : पंचकूला में अब केवल एक ही कोरोना संक्रमित रह गया है। 18 में से 17 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वीरवार को पंचकूला सैक्टर-15 के कोरोना संक्रमित दंपति और पिंजौर के खुदाबक्श एरिया में रहने वाले 2 जमातियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 

सैक्टर-15 में अपने घर पहुंचने पर महाजन दंपति का पड़ोसियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। सोनिया महाजन और अजय महाजन का अलकैमिस्ट सैक्टर-21 में इलाज चल रहा था।13 अप्रैल को सोनिया महाजन कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद 14 अप्रैल को उनके पति अजय महाजन के अलावा सात अन्य सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।  

छिपाने के बजाय कोरोना का डटकर मुकाबला करें :
सोनिया और अजय महाजन ने कहा कि कोरोना को छिपाने के बजाय लोग इसका डटकर मुकाबला करें। अगर किसी को कोरोना होने का शक है तो वह इसकी जानकारी डॉक्टर को दें। स्पैशल फ्लू वार्ड में जाकर जांच करवाएं। जांच कराने में ही इस बीमारी का अंत है। 

उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने डॉक्टर का भी आभार जताया। 6 अप्रैल को सैक्टर-11 के प्राइवेट नागपाल क्लिनिक में इलाज करवाने गई थी। उनके पति भी उनके साथ थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News