पंजाब के गवर्नर का फर्जी फेसबुक पेज बनाने वाला युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 09:14 AM (IST)

चंडीगढ़़ (सुशील): पंजाब के गवर्नर और यू.टी. के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर के फेसबुक पर पेज बनाकर पैसे व पॉपुलेरिटी कमाने वाले युवक को साइबर सैल ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अमृतसर स्थित रामनगर की गली नंबर-10 के मकान नंबर-168 निवासी केशव के रूप में हुई। 

 

जांच में सामने आया है कि आरोपी 12वीं पास है और उसे वी.वी.आई.पी. लोगों के नंबर रखने का शौक है। इसी के मद्ïदेनजर उसने इजी मनी और पॉपुलेरिटी के चक्कर में गवर्नर का फेसबुक पर पेज बनाया था। पेज बनने के 3-4 दिन बाद ही इसकी जानकारी राजभवन अधिकारियों को मिल गई थी। 

 

साइबर सैल के कांस्टैबल सरविद कुमार की  शिकायत पर आरोपी केशव के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा-500 और आई.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज कर काबू किया। बाद में आरोपी युवक केशव को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया। 


कुछ दिन पहले पंजाब राजभवन की ओर से यू.टी. पुलिस को चंडीगढ़ के प्रशासक बदनौर का फेसबुक पर जाली पेज बनाने की सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी गई थी। आला अफसरों ने मामले की जांच का जिम्मा साइबर सैल को दिया था। साइबर सैल के कांस्टैबल सरविद कुमार ने गवर्नर के फेसबुक पर जाली पेज की स्क्रीन शॉट लेकर आई.पी. एड्रैस पता किया। 

 

डंप डाटा में चार हजार मोबाइल नंबर सामने आए
जांच में साइबर सैल को पता चला कि आई.डी. फोन से बनाई गई है। इसके बाद डंप डाटा उठाया गया तो चार हजार मोबाइल नंबर सामने आए। उनकी आई.डी. चैक की गई तो 27 नंबर संदिग्ध सामने आए। इनमें से तीन नंबर की रजिस्टर्ड आई.पी. निकाली गई। 

 

इनमें से एक नंबर कॉमन था, उसकी आई.पी जिस नंबर से फेसबुक पेज चल रहा था। उससे मैच हो गई। इसके बाद फोन से उसके मालिक का पता लगाया। इसके बाद पुलिस टीम अमृतसर गई और आरोपी केशव को दबोच लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News