‘रॉ हिटमैन’ किताब का पोस्टर रिलीज, RAW agent Lucky Bisht की जिंदगी करेगी बयां

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 10:26 PM (IST)

4 जुलाई को पब्लिश होने वाली किताब "रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा" के पोस्टर को अमेरिका के सबसे विख्यात प्रकाशन गृह Simon & Schuster ने आज रिलीज़ कर दिया है। ये किताब एजेंट लीमा उर्फ़ लकी बिष्ट के जीवन पर आधारित किताब है। ग़ैरतलब है के Lucky Bisht ने नवम्बर 2010 me पूर्व अमरीकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा को सिक्योरिटी प्रदान करने से लेकर गुजरात के पूर्व चीफ़ मिनिस्टर रह चुके वर्तमान भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम किया हुआ है।

लकी बिष्ट उर्फ़ ‘लक्ष्मण सिंह बिष्ट’ जिन्हें इस पुस्तक में एजेंट लीमा के नाम से भी संबोधित किया गया है को सन्  2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो होने का पुरष्कार नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिया गया था।

2022 में जब भारत के जाने माने अपराध लेखक हुसैन जैदी, लकी बिष्ट के साथ एक निजी बातचीत के लिए बैठे तो उन्होंने उस साक्षात्कार के दौरान फिर रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट के रूप में सेवा करते हुए बिष्ट के जीवन, करियर और यात्रा का अनुसरण किया तथा इस पुस्तक द्वारा लकी के असाधारण रह चुके जीवन के सभी क्षेत्रों पर राइटर S.Hussain Zaidi ने अच्छी तरह से प्रकाश डाला है।

लकी बिष्ट के काम में कई सरकारी सुरक्षा संगठनों में नेतृत्व के पद भी शामिल हैं, जिनमें भारतीय सेना, अनुसंधान और विश्लेषण विंग, विशेष बल, असम राइफल्स और विभिन्न देशों में किए गए मिशन शामिल हैं।
एस हुसैन जैदी, भारत के सबसे विपुल अपराध लेखकों में से एक तो हैं ही, साथ ही जैदी ने अपनी सावधानीपूर्वक जांच और भयानक, हिंसक हत्याओं की गहन समझ का प्रदर्शन भी अपनी पूर्व लेखनों में किया हुआ है। इस किताब तथा बायोपिक के साथ ही, जैदी ने श्रमसाध्य रूप से लकी बिष्ट के आकर्षक जीवन का खुलासा किया हैं, साथ ही पाठकों को एक मूल और सम्मोहक कहानी भी प्रदान की हैं जो निश्चित रूप से लोगों को चकित कर देगी। लकी बिष्ट का जीवन उनकी असाधारण उपलब्धियों और तथ्य को दर्शाता है इस किताब कि अंदर। 

लकी बिष्ट की जीवनी उनकी असाधारण उपलब्धियों के साथ-साथ इस तथ्य के लिए भी जानी जाती है कि यह किताब सचिन तेंदुलकर पर Simon & Schuster की पहली पुस्तक के बाद भारत में प्रकाशित होने वाली दूसरी पुस्तक होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Sharma

Related News