घाटा होने पर दुकानदार ने शुरू किया नशे का कारोबार

Wednesday, Jan 16, 2019 - 07:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): कैमिस्ट शॉप में घाटा होने पर दुकानदार नशे का कारोबार करने लगा। सारंगपुर थाना पुलिस ने उसे तब काबू किया जब वह सारंगपुर के पास जंगलों में युवकों को सप्लाई देने आ रहा था। उससे 20 ग्राम स्मैक, 1770 प्रतिबंधित गोलियां और 5 इंजैक्शन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान खुड्डा लाहौरा निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई। 

 

सारंगपुर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सारंगपुर थाना प्रभारी रामरतन शर्मा ने बताया कि एस.आई. बलबीर सिंह चोरी और स्नैचिंग की वारदात रोकने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ आई.आर.बी. कॉम्प्लैक्स से फि ल्म सिटी रोड पर पैट्रोलिंग कर रहे थे। 

 

जब पुलिस पार्टी फिल्म सिटी मोड़ पर पहुंची तो मुल्लांपुर की तरफ से एक युवक लिफाफा लेकर आता दिखा। पुलिस को देखकर वह मुड़ गया और भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर  उसे दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि वह खुड्डा लाहौरा में कैमिस्ट शॉप करता था। घाटा होने के बाद उसे पूरा करने के लिए यह काम शुरू किया। 

pooja verma

Advertising