लूटेरों ने कंट्रक्शन साइट को बनाया निशाना, मजदूरों से लुटे गहने व पैसे

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 12:40 PM (IST)

मोहाली (हरप्रीत) : मोहाली के सैक्टर-94 में न्यू हाउस कंट्रक्शन साइट पर लूटेरों के गिरोह ने देर रात 1 बजे हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार लूटेरों की संख्या 8-10 बताई जा रही हैं। लूटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर सैक्टर में घुसे उसके बाद उन्होंने वारदात की शुरआत कोठी नंबर 700 से शुरू की, नए बन रहे घरों में रह रहे मजदूरों से पैसे, गहने और मोबाईल फोन लूट लिए। 

 

इसके साथ ही कोठी नंबर 215 में रेत गिराने आए ट्रक ड्राईवर से 60 हज़ार रुपए हथिया लिए। इस वारदात के वहां रहने वाले निवासियों में काफी दहशत का माहौल हैं।  इससे पहले भी इसी तरह महीना पहले खरड़ के पास बन रही कोठियों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ भी लूटपाट हुई थी। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News