लूट करने का न्या तरीका, इन्कम टैक्स कर्मी बनकर आये लुटेरें

Thursday, Nov 01, 2018 - 08:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): इन्कम टैक्स कर्मी बनकर सैक्टर-52 के मकान में घुसकर चाकू के दम पर दस लाख नकदी और गहने लूटने के मामले में आखिरकार सैक्टर-36 थाना पुलिस ने तीनों लुटेरों पर केस दर्ज कर लिया है। सैक्टर-36 थाना पुलिस अब लुटेरों को पकडऩे के लिए पीड़ित परिवार की निशानदेही पर स्कैच बनवाएगी। 

 

पुलिस का कहना है कि घर में मौजूद दोनों लुटेरों को शिकायतकर्ता पप्पू कुमार और उसके परिजनों ने देखा है। स्कैच बनने के बाद पुलिस लुटेरों तक पहुंच सकती है। इसके अलावा पुलिस आसपास के घरों में और लाइट प्वाइंट पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। 

 

बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर दिया था वारदात को अंजाम
सैक्टर 52 निवासी पप्पू कुमार ने बताया था कि बुधवार सुबह तीन युवक खुद को इन्कम टैक्स कर्मी बताकर उनके घर पर चैकिंग करने आए। दो युवक घर के अंदर आ गए व एक बाहर खड़ा हो गया। घर के अंदर आए एक युवक ने बच्चे की गर्दन पर चाकू रख दिया और दूसरे युवक ने घर में रखी दस लाख नकदी व गहने समेटे और इसके बाद तीनों कार से फरार हो गए।

pooja verma

Advertising