लूटकांड : 29 लाख लूट मामले में हरियाणा के 3 लोग पकड़े, 17 लाख बरामद

Sunday, Jun 25, 2017 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो) : बद्दी के भुड में 8 जून को 29 लाख रुपए की लूट के मामले को बद्दी पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात का मास्टरमाइंड मोहाली की उसी कंपनी का पूर्व कर्मचारी था, जिसके कर्मचारियों से यह पैसे लूटे गए थे। इसी पूर्व कर्मचारी ने 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात की थी। पुलिस ने 17 लाख रुपए की रिकवरी कर ली है जबकि 12 लाख आरोपियों ने खर्च कर दिए हैं। आरोपियों ने पैसों के बैग घर में तूड़ी के कमरे में रखे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हेंं 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला। 

 

डी.एस.पी. बद्दी खजाना राम के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बद्दी मस्त राम की अगुवाई में अतिरिक्त थाना प्रभारी बहादुर सिंह, एच.सी. अमित, दर्शन व हेमराज तथा कांस्टेबल प्रवीण की टीम ने केस सुलझाया। एस.पी. बद्दी बशेर सिंह चौहान ने कहा कि इस वारदात का मास्टरमाइंड राइट सेफ गार्ड एजैंसी मोहाली का पूर्व कर्मचारी दीप सिंह पुत्र हरपाल निवासी चरणियां मौले वाली, तहसील कालका, जिला पंचकूला हरियाणा था, जिसे यह सारी जानकारी थी कि किस समय कहां पर कैश डाला जाता है, क्योंकि वह भी नौकरी के दौरान यही काम करता था। 

 

उसने अपने 2 साथियों हरमेश कुमार पुत्र भाग सिंह निवासी सौतांवाला, तहसील कालका, जिला पंचकूला हरियाणा तथा तरसेम पुत्र बलबीर निवासी सौतांवाला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की थी और वारदात को अंजाम देने से पहले 2 बार रैकी भी की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात के बाद मक्खन माजरा से होते हुए पंजाब पहुंच गए थे और उसके बाद अपने-अपने घर चल गए, जहां उन्होंने पैसों के बैग तूड़ी के कमरे में छुपा दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला मोबाइल के डम्प डाटा और मोटरसाइकिल एजैंसियों से लिए मोटरसाइकिलों के रिकार्ड के आधार पर सुलझाया। 

Advertising