अगर आप भी लेना चाहते हैं जियो सिम तो पढ़ें यह खबर, शायद इरादा बदल जाए (pics)

Tuesday, Sep 13, 2016 - 04:28 PM (IST)

 चंडीगढ़ (अंकेश ठाकुर): रिलायंस जियो का सिम लेना जंग जितने के बराबर हो गया है। देशभर में 1 सितंबर से रिलायंस जियो की कॉमर्शियल सर्विस शुरू हो गई है। जियो का जादू इस समय पूरे देश में चल रहा है। जियो की सिम पाने के लिए सभी स्टोर्स पर भारी भीड़ उमड़ रही है। 

चंडीगढ़ शहर में जियो सिम लेने के लिए लोगों में जद्दोजहद लगी हुई है। सुबह होते ही लोग रिलायंस स्टोर के बाहर खड़े हो जाते हैं इससे पहले कि स्टोर खुला भी नहीं होता भारी संख्या में लोग पहुंच चुके होते हैं। 

 

बच्चे भी लाइनों में...

फोटो देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को जियो सिम लेने का कितना क्रेज है। लंबी-लंबी लाइने सुबह से शाम तक खत्म ही नहीं होती, महिला-पुरूष, युवक-युवतियां यहां तक की बच्चे भी सिम लेने के लिए लाइनों में खड़े हुए देखे जा सकते हैं। 

 

सुबह 8 बजे से लग जाती हैं लाइने...

सैक्टर-35 के एक रिलायंस स्टोर के बाहर मंगलवार सुबह 8 बजे से ही जियो सिम लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। स्टोर लगभग 10:15 बजे खुला तो उस समय तक स्टोर के बाहर सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो चुके थे। एक व्यक्ति वहां आ रहे लोगों के नाम एक कागज में लिख रहा था जिसमें 10 बजे तक करीब 120 लोगों के नाम लिखे जा चुके थे। 

 

 

चंडीगढ़ में यहां मिल रही है जियो सिम...

सैक्टर-32 डी,  बूथ नंबर-389

 

सैक्टर-46 सी, बूथ नंबर-13, उतम स्वीट

 

सैक्टर-35 सी, बूथ नंबर-101

 

सैक्टर-7 सी, बूथ नंबर-18

 

एलांते मॉल, शॉप नंबर-247 एस.सी.ओ. नंबर 178, 178ए, सैकेंड फ्लोर

 

मनीमाजरा, एस.सी.एफ.-210 इलैक्ट्रोनिक्स मार्कीट, सी.टी.यू. बस स्टैंड

 

जीरकपुर, शॉप नंबर-3 श्री बालाजी इनक्लेव, पटियाला रोड़

 

मोहाली... 

फेज-3बी2, एस.एस.एस.-129

फेज-1, बूथ नंबर-55 

 

पंचकूला...

सैक्टर-9 एस.सी.ओ.-322, 323, नीयर हुड्डा मार्कीट

सैक्टर-20 डी.एस.एस.-261, मेन मार्कीट

Advertising