बंबीहा ग्रुप के दो गुर्गे गिरफ्तार, 4 पिस्तौल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:26 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमनजीत): पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) ने एस.ए.एस. नगर पुलिस के साथ सांझा ऑप्रेशन के दौरान बंबीहा गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 4 पिस्तौल व गोली-सिक्का भी बरामद हुआ है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है और बम्बीहा गैंग के सदस्यों को हथियार व लॉजिस्टिक सपोर्ट देने में भी इनके शामिल होने के तथ्य हासिल हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अवतार सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव सेवेवाला (फरीदकोट) और अजय कुमार उर्फ प्रीत पंडित निवासी गांव गदापुर (पटियाला) के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे में से 4 पिस्तौलें - तीन .32 बोर पिस्तौल और एक .30 बोर पिस्तौल - सहित 6 मैगजीनें और 16 कारतूस बरामद किए हैं और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।
 

 

 

बाइक पर जा रहे थे, ढकौली से धरे गए
डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए ए.डी.जी.पी. प्रमोद बान की निगरानी अधीन ए.आई.जी. संदीप गोयल के नेतृत्व में टीम ने एस.ए.एस. नगर पुलिस के साथ सांझे ऑप्रेशन के दौरान दोनों आरोपियों को पुरानी अम्बाला- कालका रोड ढकोली के इलाके से गिरफ्तार किया। उस वक्त वह अपने मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस ऑप्रेशन में डी.एस.पी. ए.जी.टी.एफ. बिक्रम सिंह बराड़ भी शामिल थे। 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवतार गोरा, जो कि गैंगस्टर गुरबखश सेवेवाला का नजदीकी साथी है, 2014 में जैतो में घटित सनसनीखेज दोहरे कत्ल कांड समेत 2 आपराधिक मामलों में भगौड़ा था। प्राथमिक जांच के बारे ए.आई.जी. संदीप गोयल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बम्बीहा गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टिकस सहायता, ठिकाने और हथियार मुहैया करवाने में शामिल थे और राज्य में सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान बम्बीहा ग्रुप द्वारा किए गए अपराधों के बारे और खुलासे होने की उम्मीद है। इस संबंध में थाना ढकोली में मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Ajay Chandigarh

Related News