सभी मल्टीप्लैक्स ने सौंपी पुराने रेट वाली लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 12:32 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): डी.सी. ऑफिस के निर्देशों पर सभी मल्टीप्लैक्स की तरफ से जो नई रेट लिस्ट यहां सबमिट की गई है, उनमें फूड आइटम्स के रेट कम नहीं किए गए हैं। ये रेट कितने जायज हैं, अब डी.सी. ऑफिस इसे फूड एंड सप्लाई विभाग से वैरीफाई करेगा। इसके अलावा लिस्ट के साथ मल्टीप्लैक्स की तरफ से जो सुविधाएं प्रदान करने का दावा किया जा रहा है, उसकी सच्चाई भी विभाग चैक करेगा।

 

लंबे समय के बाद सबमिट की गई रिपोर्ट
26 जुलाई को मीटिंग हुई थी, जिसमें मल्टीप्लैक्स से पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था। मीटिंग में फूड एंड सप्लाई विभाग के एक अधिकारी को सभी मल्टीप्लैक्स से रिपोर्ट लेकर हफ्ते के अंदर इसे सौंपने के निर्देश दिए थे। 

 

इसके अंदर उन्होंने रेट लिस्ट के साथ ही अन्य चीजें भी सबमिट करनी थी। पहले तो काफी दिन तक मल्टीप्लैक्स की तरफ से ये लिस्ट सबमिट ही नहीं की गई। अब जाकर जब ये लिस्ट सबमिट की भी गई है तो इसमें वहीं अधिक पुराने रेट बताए गए हैं। 

 

प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार
एडीशनल डिप्टी कमिश्नर सचिन राणा ने बताया कि मल्टीप्लैक्स ने रेट लिस्ट सबमिट कर दी है लेकिन रेट पहले वाले ही हैं। वह संबंधित विभाग से वैरीफाई करवाएंगे कि ये जायज हैं या नहीं। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। 

 

इस बारे में डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर प्रोटैक्शन काऊंसिल के मैंबर आर.के. कप्लाश ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी फिलहाल वह प्रशासन की कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अगर इस सबका कुछ रिजल्ट नहीं निकला तो वह आगे इसके खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।

 

मल्टीप्लैक्स संचालकों ने गिनाए सुधार
मल्टीप्लैक्स पदाधिकारियों का दावा है कि अभी तक यहां उन्होंने इन कुछ चीजों पर काम किया है। एक तो पीने का पानी का नि:शुल्क प्रबंध लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए साइन बोर्ड बड़े करके लगाए गए हैं। वाटर कूलर तो लगभग सभी मल्टीप्लैक्स में हैं लेकिन जानकारी न होने के चलते लोगों को महंगे दाम पर वाटर बोटल खरीदनी पड़ती है।

 

 इसके अलावा बेबी फूड ले जाने की अनुमति दी गई है। वहीं सिक्योरिटी स्टाफ को ट्रेङ्क्षनग तो दी जा रही है लेकिन काऊंसिल के सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हैं। अभी भी वह सिक्योरिटी गॉर्डस द्वारा लोगों के साथ सही बर्ताव न करने की शिकायत कर रहे हैं। 

 

हैल्थ फूड पर नहीं हो रहे राजी
मीटिंग में हैल्थ फूड सभी मल्टीप्लैक्स में मुहैया करवाने के लिए भी बोला गया था, जिसमें वेरका, अमूल के अलावा अन्य पैक्ट मिल्क आइटम्स हो सकते हैं लेकिन मल्टीप्लैक्स इस पर राजी नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि खर्चे अधिक होने के चलते वह ऐसा करने में असमर्थ हैं। 

 

फिल्म खरीदने, इसे चलाने और हॉल की मैंटीनैंस व टैक्स के रूप में उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती है। यही कारण है कि वह ये पूरा खर्च खाने पीने के सामान में से ही निकालते हैं। अगर इसे भी कम किया गया तो उनके लिए इन्हें चलाना मुश्किल हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Related News