रिजर्वेशन काऊंटरों पर रिफंड के लिए लगी लाइनें

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 12:48 PM (IST)


चंडीगढ़ ( लल्लन यादव) :  कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में 22 मार्च से सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। अब पैसेंजर रिफंड लेने के लिए रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काऊंटरों पर जुट रहे हैं । रेलवे की तरफ से स्टेशन कर 'काऊंटरों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। वहीं रेलवे ने शहर के सभी रिजर्वेशन व सह रिजर्वेशन काऊंटरों को ओपन कर दिया है लेकिन सभी काऊंटर 2 बजे तक ही खुल रहे हैं। ऐसे में रिफंड लेने के लिए भीड़ लग रही है। 

 

सैक्टर-17  रिजर्वेशन काऊंटर पर भीड़ तो नहीं है लेकिन वहां जाने के लिए पैसेंजर को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।रेलवे ..स्टेशन, सैक्टर-43 बस स्टैंड के काऊंटरों पर काफी भीड़ लग रही है।रेलवे स्टेशन ।पर सिर्फ दो ही काऊंटर ही खुल रहे हैं।

 

1 जून से सभी ट्रेनें फुल
रेलवे की ओर से 1 जून से शुरू की गई स्पैशल ट्रेन की बुकिंग फुल हो चुकी है। साथ ही रेलवे ने इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट निर्धारित की हुई है। उत्तर प्रदेश व बिहार जाने के लिए 04674 व 04650 शुरू की है लेकिन इन दिनों ट्रेनों में 28 जून तक टिकटउपलब्ध नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि 1 जून के बाद कुछ और ट्रेन चल सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News