चंडीगढ़ में अपॉइंटमेंट के ज़रिए बनेगा लाइसेंस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2015 - 05:18 PM (IST)

चंडीगढ़ : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर पसीना आजाता है। उनके मन में एक ही ख्याल आता है कि अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे। साथ ही लम्बी लाइनों में खड़े होने का ख्याल भी सताता है । परन्तु अब ऐसा नही होग। क्यूंकि लाइसेंस बनवाने का अब सारा सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है, और चंडीगढ़ जल्द ही देश की पहली ऐसी सिटी बनेगा जहां पर लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके केंद्र सरकार और एनआईसी मिल कर काम कर रहे हैं और इसी महीने के आखिर तक इस सर्विस को शुरु किए जाने की प्लानिंग की गई है।
इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जिनको अभी लाइसेंस बनाने या रेगुलर डीएल बनाने के लिए और टेस्ट देने के लिए छुट्टी लेनी पड़ती थी। इस सर्विस से रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) पर भी काम का बोझ कम हो जाएगा।
इसके साथ ही ऑनलाइन फाइल के सब्मिट करने के ऑप्शन और फिर अपॉइंटमेंट सिस्टम से पिछले काफी टाइम से यहां जो एजेंट सक्रिय हैं उनकी भी समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और ज्यादातर लोग इसी से बचने के लिए एजेंट के पास जाते हैं।
ऐसे होगा ऑनलाइन:- पूरे देश में सबसे पहले चंडीगढ़ में आरएलए में सारथी 4.0 सॉफ्टवेयर पर काम शुरु किया गया है। इसको पहले ऑफिस के अंदर ही यूज किया जा रहा है और अभी इसी सॉफ्टवेयर पर लर्निंग लाइसेंस के लिए कंप्यूटर टेस्ट होता है और बाकी काम होते हैं। मिनिस्टरी ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट द्वारा इसको तैयार किया गया है जिसको यहां चंडीगढ़ में लांच किया गया है। इसी सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन किया।