बापूधाम की पॉकेट नंबर 8 खोलने के लिए सलाहकार को लिखा पत्र

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप) बापूधाम की पॉकेट नंबर 8 शहर की पहली ऐसी पॉकेट है, लॉकडाऊन के बाद से लेकर अभी तक के 75 दिन में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं है। फिर भी इस पॉकेट पर 40 दिनों से कंटेनमैंट का टैग लगा हुआ है। पॉकेट में रहने वाले 60 घरों के लोगों ने होम मिनिस्ट्री, प्रशासक के सलाहकार व अन्य संबंधित अथॉरिटी को पत्र लिख कर इस पॉकेट को जल्द से जल्द खोलने की अपील की है।

 

'पॉकेट नंबर 8 निवासी मनोज ने कहा कि होम मिनिस्ट्री की गाइडलाइन के तहत भी यदि किसी कंटेनमैंट एरिया में 28 दिन तक कोई कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आता है तो इस एरिया से कंटेनमैंट का टैग हटाकर उसे खोल दिया जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा।

 

खोनी पड़ रही हैं नौकरियां
लोगो का कहना है कि 2 माह से भी अधिक समय से वह एरिया में बंद हैं, जिसके चलते कुछ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया और अन्य की नौकरी जाने का भय बना हुआ है। दिल, किडनी और अन्य घातक बीमारियों से ग्रस्त लोगों में मानसिक विकार की स्थिति बन रही है।

 

 

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News