नौकरियों में पारदर्शिता और मेरिट पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज, सारे भेद खुल गए

Monday, Nov 29, 2021 - 02:27 PM (IST)

चंडीगढ़/देवेंद्र रुहल। हरियाणा लोक सेवा आयोग में एक के बाद एक हो रहे सनसनीखेज खुलासों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुखर हो गए हैं। उनका कहना है कि पारदर्शिता और मिशन मेरिट धरे के धरे रह गए हैं। सब कुछ छलावा है। उन्होंने दावा किया कि हम पहले दिन से कहते आ रहे थे कि नौकरियों मे गोलमाल चल रहा है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं थी।

 

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जानी चाहिए  साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बात से भी साफ इनकार किया कि यह नौकरियों का गिरोह बहुत पुराना है। उन्होंने कहा कि हमारे समय में ऐसा कोई गिरोह नहीं था और इस वक्त पेपर लीक से लेकर नौकरियों में बेचने तक तमाम मुद्दे सुर्खियों में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हम सरकार को इस मुद्दे पर घेरेंगे और उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी।

 

 

Devendra singh Ruhal

Advertising