बेहतरीन प्रैक्टिस के लिए आकर्षित को भायी चंडीगढ़ लॉन टैनिस अकादमी

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 01:16 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : मुझे आगरा में कोई बेहतरीन टैनिस अकादमी नहीं मिल रही थी, जिस कारण मैंने आगरा छोडऩे का ही मन बना लिया। यह कहना है शहर के टैनिस खिलाड़ी आकर्षित का जो इन दिनों चंडीगढ़ लॉन टैनिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। आकर्षित सैक्टर-15 डी.ए.वी. स्कूल का 11वीं का स्टूडैंट है। 

 

आकर्षित के मुताबिक सी.एल.टी.ए. टैनिस कोचिंग के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। इस कारण मैंने यहां ट्रेनिंग पाने का मन बनाया। आकर्षित ने बताया कि आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 2007 में पांच साल की उम्र में पहली बार टैनिस थामा था। 

 

यू.पी. के शानदार खिलाड़ी रहे हैं आकर्षित :
आकर्षित ने आयटा टूर्नामैंट के सिंगल्स और डबल्स में खेलते हुए अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-16 कैटेगरी में जीत दर्ज की है। अभी आकर्षित अंडर-18 कैटेगरी में खेलते हैं। 

 

उन्होंने इसी साल 2018 में सी.एल.टी.ए.-10 में आयोजित टैनिस टूर्नामैंट में अंडर-18 के डबल्स मुकाबले में गोल्ड जीता था, सिंगल्स मुकाबले में वह रनर अप रहे थे। के.वी. रीजिनल और के.वी. नैशनल गेम्स में तीन बार बतौर कैप्टन हिस्सा लेते हुए आकर्षित ने अलग-अलग कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। डी.ए.वी. स्कूल नैशनल गेम्स में भी आकर्षित ने स्वर्ण अपने नाम किया है। 

 

रोजर फैडरर पसंदीदा खिलाड़ी :
आकर्षित ने बताया कि रोजर फैडरर उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। कोच रोमन ने बताया कि आकर्षित काफी मेहनती खिलाड़ी है और खूब मेहनत करते हैं। 

 

पढ़ाई में भी अव्वल :
जम्मू एंड कश्मीर बैंक में बतौर मैनेजर तैनात अजय कुमार गुप्ता और नीरू महाजन ने बताया कि आकर्षित खेलों में ही नहीं पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रहता है। आकर्षित की टाइम मैनेजमैंट काफी बेहतर है। 

 

मार्च में कई अहम टूर्नामैंट :
आकर्षित ने बताया कि अभी उनका ध्यान 11वीं की परीक्षा पर है पर साथ ही इस माह कई अहम इंटरनैशनल टैनिस प्रतियोगिताएं भी होनी हैं। इस कारण इन दिनों वह सी.एल.टी.ए. में 3 घंटे प्रैक्टिस कर रहे हैं। 

 

ये होंगे मुकाबले :
-आई.टी.एफ.देहरादून में 19-23 मार्च तक खेला जाएगा। 
-आई.टी.एफ.टैनिस टूर्नामैंट 25 मार्च से रायपुर में 
-आई.टी.एफ.का टैनिस टूर्नामैंट 1 अप्रैल से मदुरई में होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News