तेज रफ्तार टैक्सी की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की मौत .

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 07:13 PM (IST)

मोहाली,(संदीप): फेस-1 थाना एरियां में पडऩे वाली ई.एस.आई. लाइंट प्वाइंट पर बीती रात एक तेज रफ्तार टैक्सी ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में जान गवाने वाले की पहचान बलौंगी के रहने वाले विजय भारती (28) के तौर पर हुई है। वही दुसरी तरफ टैक्सी चालक मौके पर टैक्सी छोड़ कर फरार हो गया। फेस-1 थाना पुलिस ने टैक्सी को कब्जें में लेकर, मौका-ए-हादसा का निरीक्षण करने और जांच के आधार पर टैक्सी चालक चंदर शेखर के खिलाफ बनती अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 

पुलिस को दिए बयानों में मृतक के भाई ने बताया कि विजय फेस-7 इंडस्ट्रियल एरियां स्थित एक ऑटो कंपनी में बतौर स्टोर कीपर काम करता था। बीती रात वह अपने बाइक पर सवार होकर घर की तरफ आ रहा था जैसे ही वह ई.एस.आई. लाइट प्वांइट पर पहुचा तो यहां पर एक तेज रफ्तार टैक्सी ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में बुरी तरह से घायल हुए विजय को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया गया। जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News

Recommended News