अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 फरवरी की

Friday, Feb 12, 2021 - 09:57 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 में कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 फरवरी कर दी है। इससे पहले 31 जनवरी तक आमंत्रित किए गए थे, परंतु कुछ किसान वंचित रह गए थे। ऐसे किसानों को अंतिम मौका देते हुए राज्य सरकार ने अंतिम तिथि बढ़ाई है। 

 


विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आवेदनों से लाभाॢथयों का चयन बजट की उपलब्धता के अनुसार ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले किसान को 2.5 लाख से कम लागत के कृषि यंत्रों के लिए 2 हजार 500 और अधिक कीमत वालों के लिए 5 हजार की टोकन राशि जमा करवानी होगी, जो रिफंडेबल होगी। आवेदनकर्ता किसान कृषि यंत्रों में से अलग-अलग तरह के किन्हीं तीन यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
 

Ajesh K Dharwal

Advertising