चंडीगढ़ प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 09:17 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : ऑफिसर्स की कमी झेल रहे चंडीगढ़ प्रशासन में शुक्रवार को भारी फेरबदल किया गया। अहम पद संभालने वाले पी.सी.एस. और एच.सी.एस. ऑफिसर्स के डिपार्टमैंट में बदलाव कर दिया गया। चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर से अप्रूवल मिलने के बाद स्पैशल सैक्रेटरी पर्सोनल की ओर से ऑर्डर जारी किए गए। 

 

हालही में चंडीगढ़ प्रशासन में ज्वाइन करने वाले 2014 बैच के आई.ए.एस. ऑफिसर सचिन राणा को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर, एडीशनल रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसाइटीज, सैक्रेटरी रैडक्रॉस सोसाइटी, डायरैक्टर कम स्पैशल सैक्रेटरी टैक्निकल एजुकेशन और प्रिंसिपल कम एच.ओ.डी. गवर्नमैंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स के चार्ज सौंपे गए हैं। 

 

अभी ये सभी एडीशनल चार्ज पी.सी.एस. राजीव गुप्ता और पी.सी.एस. रुबिंदरजीत सिंह बराड़ के पास थे। वहीं, पी.सी.एस. अमित तलवार के पास डायरैक्टर ट्रांसपोर्ट कम एडिशनल सैक्रेटरी ट्रांसपोर्ट और डिविजनल मैनेजर सी.टी.यू. के चार्ज होंगे। 

 

एक अन्य पी.सी.एस. राजीव गुप्ता के पास अब एडीशनल सैक्रेटरी एग्रीकल्चर, एडीशनल सैक्रेटरी लेबर, एडीशनल सैक्रेटरी इंप्लायमैंट, एडीशनल सैक्रेटरी प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी और एग्रीकल्चर सैंसस ऑफिसर का भी चार्ज होगा। एग्रीकल्चर सैंसस ऑफिसर का चार्ज अभी तक एच.सी.एस. राधिका सिंह के पास था। 

 

पोपली को डी.पी.आर. का चार्ज
2012 बैच के पी.सी.एस. राकेश कुमार पोपली को डायरैक्टर पब्लिक रिलेशंस का चार्ज सौंपा है। अभी तक यह चार्ज पी.सी.एस. नवजोत कौर के पास था। साथ ही पोपली के पास रजिस्ट्रिंग एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी, एडीशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम कलैक्टर (एक्साइज) और डायरैक्टर हॉस्पिटैलिटी का भी चार्ज होगा। 

 

वहीं नवजोत कौर को डायरैक्टर सोशल वेलफेयर, मैनेजिंग डायरैक्टर चंडीगढ़ एस.सी., बी.सी. और माइनोरिटी फाइनैंशियल एंड डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन, मैनेजिंग डायरैक्टर चाइल्ड एंड वूमैन डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन और सैक्रेटरी (एक्स ऑफिशियो) चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की पोस्टें दी गई हैं। 

 

ये सभी चार्ज अभी तक निशु सिंघल के पास थे। रुबिंदरजीत सिंह बराड़ के पास डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन के अलावा अब डायरैक्टर हायर एजुकेशन का चार्ज भी रहेगा।  

 

ज्वाइंट सैक्रेटरी को-ऑपरेशन का चार्ज निशु को  
निशु सिंघल को डायरैक्टर सोशल वैल्फेयर की पोस्ट से हटाया गया है। उनके पास अब ज्वाइंट सैक्रेटरी कोऑपरेशन, ज्वाइंट सैक्रेटरी इंडस्ट्रीज, डायरैक्टर रूरल डिवैल्पमैंट एंड पंचायत, चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर जिला परिषद, ज्वाइंट सैक्रेटरी फूड एंड सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स एंड लीगल मैट्रोलॉजी की पोस्ट भी होगी। 

 

वहीं, पी.सी.एस. उमा शंकर गुप्ता के पास चीफ जनरल मैनेजर सिटको, एडिशनल सैक्रेटरी एस्टेट की पोस्ट पहले से थी जबकि अब एडिशनल सैक्रेटरी अर्बन प्लानिंग एंड मैट्रो व हाऊसिंग का चार्ज भी दिया गया है। राधिका सिंह को डायरैक्टर इंडस्ट्रीज, जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सैंटर, प्रोजैक्ट डायरेक्टर बेअंत सिंह मैमोरियल और डायरैक्टर म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी की पोस्टें दी गई हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News